आईपीएल में धमाल मचाने के बाद मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने के बाद से लगातार तीन मैच में 30 प्लस का स्कोर कर चुके हैं। दूसरे टी-20 मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। अब तिलक वर्मा की निगाहें विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने पर टिकी हैं।

गौरतलब हो कि इंडिया टीम ने मंगलवार 8 अगस्त को तीसरे टी20I मैच में वेस्टइंडीज पर सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की। साथ ही मौजूदा 5 मैच की सीरीज में खुद को जीवित रखा है। दुनिया के नंबर-1 T20I बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद पर ताबड़तोड़ 83 रन की पारी खेली। इसके अलावा तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन ठोके।

तिलक को दो मैचों में बनाने होंगे 100 रन

बता दें कि मौजूदा सीरीज में तिलक ने 3 पारियों में 69.50 की औसत और 139.00 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं। तिलक ने डेब्यू मैच में 39 रन दूसरे मैच में 51 रन की पारी खेली है। अभी 2 और मैच बाकी हैं, यह युवा खिलाड़ी भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सर्वाधिक रनों के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

विराट कोहली के नाम फटाफट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, इसमें करियर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी शामिल है। उन्होंने मार्च 2021 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन नाबाद अर्धशतकों की मदद से 231 रन बनाए थे।