वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बाद भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स और निफ्टी कमजोरी के साथ करोबार करते दिखे। सोमवार को सेंसेक्स 381.85 (0.58%) अंक टूटकर 64,940.80 जबकि निफ्टी 131.60 (0.68%) अंक फिसलकर 19,296.70 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। बाजार की गिरावट में ऑटो, मेटल, रियल्टी और सरकारी बैंकों के शेयरों का प्रमुख योगदान रहा। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 365 अंक टूटकर 65,322 के लेवल पर बंद हुआ था।