दिल्ली निवासी एक व्यक्ति और उनके परिवार को फोन पर धमकी भरे मैसेज भेजकर घरेलू नौकर ने एक लाख रुपये मांगे। व्यक्ति ने एक सप्ताह पहले नौकर को गलत आचरण के कारण नौकरी से निकला दिया था। व्यक्ति ने सेक्टर 53 थाने में आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। दिल्ली निवासी मोहन सिंह गिल ने शिकायत में कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ कुछ महीनों से गुरुग्राम के सेक्टर-53 स्थित जज एन्क्लेव में अपनी बेटी के साथ रह रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले नरेंद्र सिंह चौहान को दिल्ली स्थित आवास पर घरेलू सहायक के रूप में रखा था। वह शराब पीने का आदी था। गलत आचरण के कारण उसे 18 जुलाई को नौकरी से हटा दिया गया। उसका कोई बकाया भुगतान भी नहीं रखा गया। इसके बाद से आरोपित मोहन सिंह गिल व उनके परिवार के लोगों के मोबाइल फोन पर धमकी भरे मैसेज भेज रहा है। उसने मैसेज में एक लाख रुपये न देने पर उन्हें व उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी है। सेक्टर 53 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।