बारिश बनी आफत, तीन घंटे तक बरसे बादल....
भले ही पंजाब में 26 जुलाई को विभिन्न जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट था, लेकिन फाजिल्का में एक दिन पहले मंगलवार की सुबह बादल जमकर बरसे। इस दौरान सुबह 6 बजे शुरू हुई बारिश 9 बजे जाकर थमी। जिस कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों व अध्यापकों को उठानी पड़ी।
बारिश राहते के साथ लेकर आई परेशानी
वहीं, अब जलभराव के कारण दुकानदार भी परेशान है, क्योंकि काफी पानी उनकी दुकानों के आगे जमा हो गया है। सोमवार को पूरा दिन बादल छाए रहे, लेकिन बरसात ना होने के कारण उमस ने लोगों को काफी परेशान किया। देर रात तक मौसम साफ था लेकिन सुबह करीब 5 बजे मौसम बदला और 6 बजे बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कभी तेज तो कभी धीमी 3 घंटे तक बरसात चलती रही। जिसने लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की और सुबह के समय सर्दी का एहसास भी हुआ। लेकिन यह बारिश राहत के साथ-साथ परेशानी लेकर भी आई।
तीन फीट तक जमा हुआ पानी
बारिश के चलते शहर के निचले क्षेत्र श्री हनुमान मंदिर, वान बाजार, स्त्री भवन गली, रेलवे स्टेशन के निकट बने गड्डों, शास्त्री चौक के निकट दो से लेकर तीन फीट तक पानी जमा हो गया। जिस कारण आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ी। कई जगहों पर तो पानी ज्यादा होने के कारण दोपहिया वाहन बीच में ही बंद हो गए जिस कारण लोग पैदल वाहन को खींचते दिखाई दिए। वहीं दुकानों के आगे पानी जमा होने के कारण दुकानदारी भी काफी प्रभावित हुई।
बारिश के बीच निकासी के प्रयास करते नजर आए कर्मचारी
फाजिल्का में सुबह हुई बारिश के चलते बरसाती नालों व नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फेल गया। जिसके चलते सुबह करीब 8 बजे सफाई कर्मचारी नालों व नालियों में फंसी पॉलिथीन को हटाकर पानी की निकासी तेज करने के प्रयास करते हुए नजर आए। इसके अलावा दुकानदार भी अपने स्तर पर पानी की निकासी को लेकर प्रयास करते दिखाई दिए।