नई दिल्ली । दिल्‍ली मेट्रो के किसी भी रूट पर आगे मोबाइल नेटवर्क की दिक्‍कत नहीं होगी। सभी 69 अंडरग्राउंड स्‍टेशन पर 5 जी   कवरेज देने की तैयारी है। अभी अंडरग्राउंड नेटवर्क से गुजरने पर कॉल ड्रॉप की समस्‍या आम है। दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन  ने बुनियादी ढांचे को मजबूत करना शुरू किया है। डीएमआरसी के अनुसार, 29 अंडरग्राउंड स्‍टेशनों पर काम पूरा हो चुका है। बाकी 40 पर काम चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, इसके अच्छे नतीजे भी देखने को मिल रहे हैं और नेटवर्क प्रॉब्लम से जुड़ी शिकायतें भी अब काफी कम हो गई हैं। डीएमआरसी का दावा है कि न सिर्फ एलिवेटेड सेक्शंस पर, बल्कि अंडरग्राउंड मेट्रो लाइनों पर भी नेटवर्क कनेक्टिविटी में अब काफी सुधार हुआ है, जिससे यात्रियों को भी काफी सुविधा हो रही है। इतना ही नहीं, आने वाले समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अब मेट्रो नेटवर्क के ज्यादातर हिस्से में 5जी कनेक्टविटी मुहैया कराने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि डीएमआरसी अपने पूरे नेटवर्क में मोबाइल कनेक्टिविटी को बढ़ाने और अपडेट करने के लिए लगातार काम कर रही है, ताकि यात्रियों के लिए मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो लाइनों पर, खासकर अंडरग्राउंड स्टेशनों में सबसे उन्नत सिग्नल मानकों को सुनिश्चित किया जा सके। इसके तहत 69 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर 5जी नेटवर्क की शुरुआत करके मोबाइल कनेक्टिविटी को और मजबूत किया गया है। इससे अंडरग्राउंड स्टेशंस पर भी अब यात्री उच्च गुणवत्ता वाली हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठा पा रहे हैं और उन्हें मोबाइल पर हाई क्वॉलिटी की निर्बाध स्ट्रीमिंग मिल रही हैं। यात्रियों को न केवल रियल टाइम जानकारियां मिल रही हैं, बल्कि लोग अब मेट्रो में सफर करते हुए सफलतापूर्वक ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस भी कर पा रहे हैं। मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी की दिक्कत दूर होने से मेट्रो में सफर करते वक्त कॉल ड्रॉप या कमजोर कनेक्टविटी से जुड़ी शिकायतें भी अब काफी हद तक दूर हो गई हैं। खासकर अंडरग्राउंड सेक्शंस पर कनेक्टिविटी में काफी सुधार हुआ है।