दिल्ली के संगम विहार स्थित एक स्कूल में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। यहां एक कक्षा के मॉनिटर ने क्लास में शरारत करने वाले बच्चों के नाम ब्लैक बोर्ड पर लिखे तो उक्त छात्र ने अपना आपा खो दिया और मॉनिटर पर चाकू से हमला कर दिया। 

यह तिगड़ी थाने का मामला है। यहां पर बच्चन प्रसाद सरकारी स्कूल है। दसवीं कक्षा के मॉनिटर ने ब्लैक बोर्ड पर शरारती बच्चे का नाम लिख दिया था। इससे आरोपी आग बबूला हो गया। उसने स्कूल के बाहर अपने साथियों के साथ मॉनिटर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। तिगड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दो नाबालिग को छात्रों को पकड़ लिया है।  पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। घायल मॉनिटर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी छात्रों की उम्र 15 से 16 वर्ष के बीच है।यहां पर बच्चन प्रसाद सरकारी स्कूल है। दसवीं कक्षा के मॉनिटर ने ब्लैक बोर्ड पर शरारती बच्चे का नाम लिख दिया था। इससे आरोपी आग बबूला हो गया। उसने स्कूल के बाहर अपने साथियों के साथ मॉनिटर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। तिगड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दो नाबालिग को छात्रों को पकड़ लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। घायल मॉनिटर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी छात्रों की उम्र 15 से 16 वर्ष के बीच है।