राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम में गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री से एक करोड़ 40 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। यात्री सोना अपनी अंडरवियर में छुपा कर लाया था।

यात्री तस्कर से बरामद हुआ सोना पेस्ट की फॉर्म में है। इसका वजन 2300 ग्राम निकला है और तस्कर चूरू जिले का रहने वाला है। डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस विभाग को शारजाह से जयपुर की फ्लाइट में तस्कर के होने की जानकारी मिली थी। पूछताछ में सामने आया कि यात्री मजदूरी करने के लिए दुबई गया था और दो साल बाद लौटा है।

आज कोर्ट में पेश किया जाएगा

यात्री किसके कहने पर सोना लाया, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। तस्कर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एक महीने पहले भी डीआरआई टीम ने एयरपोर्ट पर पांच किलो 500 ग्राम सोना जब्त किया था। अंडरवियर की वेस्ट से 2700 ग्राम सोने का पेस्ट मिला। जिसे फिल्टर करने के बाद 2300 ग्राम सोना निकला है।