नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने आदिपुरुष फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई करने की अपील से जुड़ी हिंदू सेना के आवेदन पर विचार करने से इनकार कर दिया है।

कोर्ट ने कहा मामले पर 30 जून को ही सुनवाई होगी, जिस दिन के लिए इसे सूचीबद्ध किया गया है। कोर्ट ने कहा अगर फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी है तो फिर आप क्या रोकना चाहते हैं।

हिंदू सेना ने रखी ये मांग

हिंदू सेना की तरफ से फिल्म आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के सामने उठाया गया है। हाईकोर्ट संबंधित याचिका पर 30 जून को सुनवाई करेगा। इससे पहले, हिंदू सेना ने आज बुधवार को कोर्ट से इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की।

बता दें कि हिंदू सेना नामक संगठन की तरफ से कोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया कि फिल्म आदिपुरुष में भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है। हिंदू सेना की मांग है कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए।

याचिकाकर्ता ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है। याचिका में भगवान राम, मां सीता, हनुमान जी और रावण से जुड़े आपत्तिजनक सीन को हटाने की भी मांग की है।