लखनऊ | चढ़ते पारे ने एक और दिन भर चिलचिलाती गर्मी से परेशान किया तो वही शाम होते - होते तेज हवाओं से धूल के गुबार ने परेशानी बढ़ाई। राजधानी में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहेगा।वैसे, मंगलवार को धूल के गुबार की वजह से आसमान में धुंध सी छाई रही। वहीं तेज गति से चल रही हवा के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आने वाले दो-तीन दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में आ रहे मोचा तूफान के असर से प्रदेश भर में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बौछार भी हुई है। अगले दो से तीन दिनों तक हवा इसी तरह जारी रहेंगी। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी तो वहीं कुछ हिस्सों में छिटपुट बादलों की आवाजाही रहेगी।