झारखंड । जंगली हाथी के क्रोध का एक नजारा जराइकेला थाना क्षेत्र स्थित समठा कोचा टोली में देखने को मिला। बीते रात जंगली हाथी के चपेट में आए 56 वर्षीय वृद्ध को हाथी ने चीर-फाड़ कर टुकड़ों में बांट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक वृद्ध की पहचान समठा गांव के कोचा टोली का रहने वाले 56 वर्षीय बिरसा जोजो के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात लगभग 9.30 बजे एक दंतैल हाथी ने बिरसा के घर पर धावा बोल दिया। हाथी उसके घर में तोड़फोड़ करने लगा। उस वक्त घर पर सभी लोग सो रहे थे। हाथी के हमले से घर पर मौजूद सदस्यों की नींद टूट गई। हाथी का हमला होता देख घर के सभी सदस्य घर से बाहर निकल जाने के लिए भागने लगे। परंतु घर का मुखिया बिरसा नहीं भाग पाया। हाथी उसे पटककर मारने लगा। वह काफी गुस्से में था।इस क्रम में हाथी ने उसके शरीर को चीर फाड़ दिया और इस कदर उसकी हालत कर दी कि उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। उसकी किडनी भी शरीर से अलग हो गई। हाथी वहां काफी देर तक रहा। बाद में हाथी वहां से चला गया।इधर मामले की जानकारी मिलने पर शुक्रवार की सुबह वन विभाग की टीम और जराईकेला थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज सदलबल मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है। वहीं, वन विभाग ने तत्काल मृतक के आश्रितों को 25 हजार रुपये मुआवजा दिया है। साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाले मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।