वॉर्सा । रूस के खिलाफ यूक्रेन की खुलकर मदद कर रहे नाटो सदस्‍य देश पोलैंड की सेना ने पूर्वी सीमा पर अपने सैनिकों को भेजा है। पोलैंड की सीमा बेलारूस से सटी हुई है, जो रूस का करीबी सहयोगी है। पोलैंड का कहना है कि बेलारूस के दो हेलिकॉप्‍टरों ने उसकी हवाई सीमा का उल्‍लंघन किया है। इसके बाद तनाव बढ़ गया है। रूस ने हाल ही में बेलारूस को परमाणु बम दिया है, और तानाशाह लुकाशेंको ने कई बार वैगनर व‍िद्रोहियों का नाम लेकर चेतावनी भी दी है।इस बीच बेलारूस की सेना ने हवाई अतिक्रमण की घटना का खंडन कर आरोप लगाया कि पोलैंड अपनी सेना को तैनात करने के कारणों को सही ठहराने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहा है। इसके पहले बेलारूस के तानाशाह ने पोलैंड पर तंज कसकर कहा था कि रूस के वैगनर लड़ाके पोलैंड की सीमा के पास मौजूद हैं। इसके बाद पोलैंड के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह अतिरिक्‍त सैनिक और संसाधन भेज रहा है जिसमें लड़ाकू हेलिकॉप्‍टर शामिल हैं।
पोलैंड ने कहा कि नाटो को भी इस सीमा उल्‍लंघन के बारे में बता दिया है। साथ बेलारूस के राजदूत को तलब करके स्‍पष्‍टीकरण मांगा गया है। पोलैंड की सेना ने शुरू में किसी सीमा उल्‍लंघन का खंडन किया था लेकिन बाद में व‍िचार विमर्श के बाद माना कि यह घुसपैठ बहुत कम ऊंचाई से हुई थी, इस वजह से रेडॉर के जरिए पकड़ा नहीं जा सका। इस मामले पर बेलारूस के रक्षा मंत्रालय ने लिखा कि पोलैंड ने घटना के बारे में अपनी राय को संभवत: अपने विदेशी स्‍वामियों के साथ सलाह के बाद बदल दिया।