लखनऊ । लखनऊ में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक मकान मालिक से किराएदार बनकर मदद के नाम पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से 95 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाली अंजना वर्मा के मकान में क्लीनिक है। 26 जनवरी को उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपका किराएदार बोल रहा हूं। फोन बंद हो गया है इसलिए नए नंबर से कॉल कर रहा हूं। हॉस्पिटल में कुछ और रुपयों की सख्त जरूरत है। आप मेरे बताए नंबर पर रुपये भेज दीजिए जल्द ही पैसे लौटा देंगे। 
फोन करने वाले की आवाज अंजना के किराएदार से मैच कर रही थी इसी वजह से अंजना झांसे में फंस गईं और पहली बार में 55 हजार रुपये भेजे इसके बाद 25 हजार ट्रांसफर कर दिए। जब कॉल करने वाले ने और भी रुपयों की मांग कर ट्रांसफर करवाए तो अंजना को कुछ शक हुआ और उन्होंने किराएदार के नंबर पर कॉल किया तब पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है। अंजना से 95 हजार रुपये ठग ने ट्रांसफर करवा लिए थे। इसके बाद अंजना वर्मा ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह का कहना है कि महिला के साथ फ्रॉड हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।