जामिया में बिना टीका लगवाए शिक्षकों व कर्मचारियों को नहीं मिलेगा प्रवेश
नई दिल्ली। जामिया ने कोरोना टीके की एक भी डोज न लेने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों के विश्वविद्यालय आने पर रोक लगा दी है। विवि के कुलसचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सिर्फ एक या दोनों डोज लेने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को ही कार्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। बाकी लोगों को अवकाश पर माना जाएगा। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि कोरोना प्रोटोकाल में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जामिया बनाएगा कोविड केयर सेंटर: जामिया 25 बेड का कोविड सेंटर भी शुरू करेगा। कोविड सेंटर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। बकौल कुलपति, दो कोविड सेंटर बनाए जाएंगे। इसके लिए स्थान का चयन भी किया जा चुका है। आवश्यकता पड़ने पर डा. एमए अंसारी स्वास्थ्य केन्द्र को भी कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जाएगा। जामिया कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने बताया कि बिना मास्क पहने किसी को परिसर में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। कक्षाएं आनलाइन ही चल रहीं हैं। जब तक कोई शिक्षक किसी छात्र को नहीं बुलाएगा, छात्र को परिसर आने की मनाही होगी। नवाब मंसूर अली खान स्पोर्टस कांप्लेक्स बंद कर दिया गया है।