मुंबई । तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक कार कारोबार को देखते हुए टाटा समूह बैटरी बनाने के लिए नई गीगाफैक्ट्री लगाने पर ‎विचार कर रही है। टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी एग्रेटास ब्रिटेन के ब्रिजवाटर में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है। बता दें कि ये ईवी प्लांट ब्रिटेन का अब तक का सबसे बड़ा प्लांट होगा और इसे टाटा ग्रुप तैयार करेगा। इसके लिए कंपनी 41000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी। इस गीगाफैक्ट्री के लिए कंपनी 41460 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। ये निवेश कर्ज और इक्विटी के मिश्रण से होगा और इसी फंड का इस्तेमाल कर प्लांट तैयार किया जाएगा। गौरतलब है ‎कि इस प्लांट की क्षमता 40 गीगावॉट की होगी। बीते साल जुलाई महीने में टाटा ग्रुप ने ब्रिटेन में ईवी प्लांट की स्थापना करने की योजना बनाई थी। इस प्लांट से अगले 2 साल यानी 2026 तक वा‎णि‎ज्यिक उत्पादन शुरू होने की संभावना है।