ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए ट्रेन हादसे से हर कोई सदमे में है। इस हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, लगभग 650 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस भीषण हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। वहीं, पीएमओ ने ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की मदद देने की घोषणा की गई है। रेल मंत्रालय की तरफ से भी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 3 जून यानी शनिवार को बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मृतकों के परिवार के लिए 5 लाख रुपये और घायलों के लिए 1 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। स्टालिन आज स्थिति का जायजा लेने के लिए चेन्नई के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर भी पहुंचे है। स्टालिन ने बताया कि उन्होंने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से बात की है और उन्हें तमिलनाडु सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।