राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के हितों के लिए प्रतिबद्ध-राजस्व मंत्री
जयपुर । राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भीलवाड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र मांडल में सुवाणा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पदयात्रा व मोहल्लेवार जनसुनवाई की। इस दौरान जाट ने आमजन की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने उपस्थित जनसमूह को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुडऩें का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यो की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है। इस योजना के तहत प्रदेशवासियों के लिए 10 लाख रूपये तक का इलाज नि:शुल्क कर दिया गया है। इलाज का पूरा खर्चा राज्य सरकार वहन कर रही है। आमजन के लिए आईपीडी-ओपीडी उपचार, सभी प्रकार की दवाइयां और महंगी जांचें नि:शुल्क कर दी गई हैं। साथ ही, प्रदेशवासियों को 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है।