यात्रियों के लिए राहत! अमृतसर और जम्मू-कश्मीर से दिल्ली के लिए आज रवाना होंगी दो स्पेशल वंदे भारत

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और सुरक्षा कारणों के चलते जम्मू, श्रीनगर समेत देश के 27 एयरपोर्ट्स पर हवाई जहाजों का संचालन अस्थायी रूप से बंद है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर व आसपास के इलाकों में घूमने गए हजारों पर्यटक व आम नागरिक फंसे हुए हैं. उनकी सुविधा और सुरक्षित वापसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसी क्रम में आज 12 मई 2025 को दो वन वे रिज़र्व्ड वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी जो दिल्ली पहुंचेंगी.
ट्रेन संख्या 02464 अमृतसर– दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस
ये स्पेशल ट्रेन शाम 3:55 बजे अमृतसर(Vande Bharat train from Amritsar to Delhi) से रवाना होगी. रात 10:25 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन बीच में बीस (16:25), जालंधर सिटी (16:58), लुधियाना जंक्शन (18:03) और अंबाला कैंट (19:48) जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी.
ट्रेन संख्या 02462 शहीद कैप्टन तुषार महाजन– नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस
ये ट्रेन जम्मू-कश्मीर के मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन (मकटम) से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात 11:45 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन जम्मू तवी (15:52), कठुआ (16:50), पठानकोट कैंट (17:20), जालंधर कैंट (18:38), लुधियाना (19:21) और अंबाला कैंट (21:00) रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी.
यह व्यवस्था यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और हवाई सेवाओं के ठप होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए की गई है. इससे ना सिर्फ वहां फंसे हुए यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि जम्मू-कश्मीर से दिल्ली तक आवागमन की सुविधा भी मिलेगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से स्टेशन पर पहुंचें. साथ ही टिकट की अग्रिम बुकिंग सुनिश्चित करें, क्योंकि इन ट्रेनों में केवल आरक्षित यात्री ही यात्रा कर पाएंगे.