षटतिला एकादशी का व्रत माघ कृष्ण एकादशी को होता है. षटतिला एकादशी को माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि, ज्येष्ठा नक्षत्र, व्याघात योग, बालव करण, मंगलवार दिन और दिशाशूल उत्तर का है. षटतिला एकादशी के दिन व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. पूजा के समय षटतिला एकादशी व्रत कथा सुननी चाहिए. षटतिला एकादशी माघ महीने में आता है, इस वजह से इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करें. गंगा या संगम में स्नान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. षटतिला एकादशी के दिन काले तिल का दान करना चाहिए. उस दिन काले तिल का उपयोग स्नान, भोजन, उबटन आदि में करना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, षटतिला एकादशी के दिन आप जितना तिल का दान करते हैं, उतने दिन तक स्वर्ग में वास कर सकते हैं. षटतिला एकादशी व्रत का पारण 7 फरवरी को सूर्योदय के बाद होगा.

मंगलवार का दिन संकटमोचन हनुमान जी की पूजा और व्रत के लिए है. उस दिन हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. वीर हनुमान जी को सिंदूर, चमेली का तेल, बूंदी या बूंदी के लड्डू, पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए. उनको खुश करने के लिए लाल रंग की लंगोट भी चढ़ा सकते हैं. मंगलवार को व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करने से कुंडली का मंगल दोष भी दूर होता है. मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करना अच्छा होता है, इससे सभी संकट दूर होते हैं. मंगल दोष को दूर करने के लिए मंगल के बीज मंत्र का जाप भी कर सकते हैं. पंचांग से जानते हैं षटतिला एकादशी के दिन के शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, राहुकाल, दिशाशूल, अशुभ समय के बारे में.

6 फरवरी 2024 का पंचांग
आज की तिथि- माघ कृष्ण एकादशी
आज नक्षत्र- ज्येष्ठा – 07:35 एएम तक, फिर मूल
आज का करण- बालव – 04:07 पीएम तक, फिर कौलव
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का योग- व्याघात – 08:50 एएम तक, फिर हर्षण
आज का दिन- मंगलवार
चंद्र राशि- वृश्चिक – 07:35 एएम तक, फिर धनु

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07ः07 एएम
सूर्यास्त- 06:04 पीएम
चन्द्रोदय- 04:53 एएम, 7 फरवरी
चन्द्रास्त- 02:00 पीएम
शुभ मुहूर्त- 12ः13 पीएम से 12ः57 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त- 05ः22 एएम से 06ः14 एएम तक

अशुभ समय
राहु काल – 03:20 पीएम से 04:42 पीएम तक
गुलिक काल – 12:35 पीएम से 01:57 एएम तक
दिशाशूल – उत्तर

शिववास – कैलाश पर, 04:07 पीएम तक, फिर नंदी पर
षटतिला एकादशी पारण समय: 7 फरवरी, 07:06 एएम से 09:18 एएम तक

.