भीलवाड़ा में सनसनी: मंदिर में चौकीदार की हत्या, धारदार हथियार से हमला
भीलवाड़ा में एक मंदिर में चौकीदार का मंगलवार देर रात मर्डर कर दिया गया। आरोपी ने चौकीदार के सिर और प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार (खुरपा) से कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी।पुलिस ने आरोपी को 1 घंटे में डिटेन कर लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक हत्या का कारण सामने नहीं आया है।
चौकीदार के मर्डर से फैली सनसनी
मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित अयप्पा मंदिर का है। देर रात चौकीदार के मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भिजवाया है। डीएसपी सदर श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि मंदिर में चौकीदारी करने वाले और मलान निवासी लाल सिंह रावणा राजपूत चौकीदारी करता था। जिसकी मंगलवार देर रात को हत्या कर दी गई।
मंदिर में खून से सनी लाश पड़ी थी
हत्या की सूचना मिलने के बाद रात ढाई बजे सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। मंदिर परिसर में चौकीदार की खून से सनी हुई लाश पड़ी थी। जगह-जगह खून बिखरा हुआ था।
साइको है आरोपी युवक
चौकीदार के सिर और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटों के निशान थे। पुलिस ने वारदात स्थल की बारीकी से जांच की और उसके बाद करीब 1 घंटे के अंदर चौकीदार की हत्या के आरोप में प्रतापनगर थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी दीपक नायर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक क्रिमिनल टाइप साइको है, इसने हत्या क्यों की फिलहाल इसके कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस इससे डिटेल इन्वेस्टिगेशन में लगी है। फिलहाल पुलिस ने मृतक चौकीदार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया है।आरोपी दीपक नायर साउथ इंडियन फैमिली से है और मंदिर आता-जाता रहता था। दीपक प्रताप नगर थाने का कुख्यात बदमाश है इसके खिलाफ थाने में कई मामले भी दर्ज है। उसका चौकीदार के साथ में कोई विवाद था या कोई और बात, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।
कमरे से घसीटकर बाहर निकाल कर मार डाला
आरोपी दीपक ने चौकीदार को मंदिर के कमरे से घसीटकर बाहर निकाल कर उसके साथ बुरी तरीके से मारपीट की। उसके बाद चेहरे और सिर पर धारदार हथियार से 20 से ज्यादा वार किये। चौकीदार के प्राइवेट पार्ट को भी काट डाला। वारदात स्थल का दृश्य बड़ा डरावना था। मौके पर चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था। पास में पानी की एक मटकी थी जो टूट चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने पूरे एरिया को सील कर दिया है और इसकी डिटेल इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।
15 वर्षों से चौकीदारी का काम कर रहा था
चौकीदार लाल सिंह इस मंदिर की स्थापना के समय से लगभग 15 वर्षों से यहां चौकीदारी का काम कर रहा था। मंदिर आने जाने वाले लोग बताते हैं कि चौकीदार लाल सिंह अपने काम से कम रखता था। फालतू किसी से बात नहीं करता और सभी लोगों से उसका अच्छा व्यवहार था। उसके मर्डर की सूचना से हर कोई सदमे में है।