।। गुरु केलुचरण महापात्र नृत्य एकादमी ।। 
परिचय लिटरारी फेस्टिवल का द्वितीय साहित्य उत्सव।।

भुवनेश्वर.. ओडीशा   तिथि..18/11/23 और 19/11/23     परिचय लिटरारी फेस्टिवल के द्वितीय जातीय स्तर का साहित्य उत्सव,नवंबर में  गुरु केलुचरण महापात्र नृत्य एकादमी में होने जा रही है। इस द्विदिवसीय प्रोग्राम में मंच के गौरव बढ़ाने के लिए अतिथियों के स्थान पर निमंत्रित है -
: श्री माधब कौशिक,केन्द्रीय साहित्य अकादमी, नई दिल्ली
: पद्मविभूषण डॉ. सीताकांत महापात्र,
ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता प्रख्यात कवि
: डॉ. प्रमोद कुमार महापात्र संपादक, द समाज:
: डॉ.के.श्रीनिवास राव, सचिव केन्द्रीय साहित्य अकादमी, नई दिल्ली
: पद्मश्री डॉ. देबीप्रसन् पट्टनायक 
: प्रो. प्रफुल्ल कुमार मोहंती
: श्री प्रियदर्शी मिश्र, पूर्व विधायक
अध्यक्ष, प्रयास, 
: डॉ. रोज़ालिन पाटसानी मिश्रा
अध्यक्ष, पी.एल.एफ
पी.एल.एफ सलाहकार,:
: साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त कवि डॉ. फनी मोहंती,
: सुप्रसिद्ध द्विभाषी कवि डॉ. अमरेंद्र खटुआ
 इस भव्य समारोह में पाँच पैनल डिस्कशन, दो बहुभाषी कविता पाठ, परिचय त्रय मासिक पत्रिका की स्वतंत्र संख्या और अनुवाद किया गया दस पुस्तकों के उन्मोचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । बहुभाषी काव्य सम्मेलन में  भारत के विभिन्न राज्यों से अपने अपने भाषाओं को महिमान्वित करने के लिए भारतीय भाषाओं से बहु निमंत्रित कवि , लेखक तथा ओडिशा के विशिष्ट कवि और रचनाकारों, परिचय लिटरारी फेस्टिवल में योगदान कर रहे हैं ।इस समारोह के लिए 
डॉ. रोज़ालिन पाटसानी मिश्रा जी (अध्यक्ष, पी.एल.एफ) और श्री प्रियदर्शी मिश्रजी, (पूर्व विधायक अध्यक्ष, प्रयास, )
को बहुत बहुत अग्रिम शुभकामनाएं ।

मुझे इस साहित्यिक उत्सव में भाग लेने के लिए मौका मिला है , इसलिए संस्था को धन्यवाद।

प्रेषक..लिंगम चिरंजीव राव