गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के  गाजियाबाद शहर में आवारा कुत्तों का आतंक रोकने के लिए नया एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर तैयार होगा, इसके लिए संशोधित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का कार्य जल निगम की सीएंडडीएस विंग द्वारा किया जा रहा है, नगर निगम द्वारा पत्र जारी कर जल्द ही डीपीआर तैयार कर शासन को प्रेषित करने के लिए कहा है। उम्मीद है कि इस सप्ताह यह डीपीआर शासन को भेज दी जाएगी। आवारा आतंक को कम करने और कुत्तों के बंध्याकरण में तेजी लाने के लिए शहर में दूसरे  एबीसी सेंटर को शासन ने मंजूरी दी थी, इसके लिए 1.66 करोड़ रुपये का बजट देने की घोषणा भी हो चुकी है। इसके बाद एबीसी सेंटर को और बेहतर बनाने व उसमें डॉग केयर सेंटर भी बनाने के निर्देश जारी किए गए, जिसके लिए 20 लाख रुपये और दिए जाएंगे। इसलिए संशोधित डीपीआर तैयार की जा रही है। शहर में आवारा कुत्तों के आतंक के मद्देनजर दैनिक जागरण ने अभियान चलाया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने फोन कर आवारा कुत्तों के कारण हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। सोमवार को 25 से अधिक लोगों ने फोन कर क्षेत्र में कुत्तों के आतंक के बारे में बताया। कविनगर के रोहन ने बताया कि सी ब्लाक में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। जिस कारण यहां पर खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिवपुरी से विपिन ने फोन कर बताया कि गली में कुत्तों की समस्या है, इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को बंध्याकरण के लिए कहा गया, लेकिन अब तक टीम नहीं पहुंची है। निगम अधिकारियों से मांग की है कि कुत्तों का बंध्याकरण कराया जाए। ग्रीन व्यू अपार्टमेंट वसुंधरा, सेक्टर-13 में रहने वाले अभय शुक्ला ने कहा कि  हमारी सोसायटी में भी कुत्तों का आतंक है। कुछ दिन पहले मुझे ही कुत्ते ने काट लिया था। नगर निगम को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि सभी कुत्तों का बंध्याकरण और टीकाकरण हो सके। इस बारे में उप मुख्य पशु चिकित्स एवं कल्याण अधिकारी अभय शुक्ला ने कहा, नया एबीसी सेंटर बनने से 80-100 कुत्तों का बंध्याकरण रोजाना किया जा सकेगा। इसके लिए तैयारी तेज कर दी गई है।