धुले में टीपू सुल्तान के अवैध स्मारक पर बवाल.....
महाराष्ट्र| महाराष्ट्र में औरंगजेब और टीपू सुल्तान को लेकर विवाद लगातार जारी है। इस बीच राज्य के धुले में टीपू सुल्तान के एक स्मारक को लेकर विवाद भड़क उठा। बताया गया है कि यहां एक चौक पर टीपू सुल्तान का अवैध स्मारक बना था। इसे लेकर हाल ही में स्थानीय हिंदू संगठन- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने शिकायत की, जिसके बाद नगरपालिका ने स्मारक को हटाने का निर्देश जारी कर दिया।
धुले के एसपी संजय बारकुंड के मुताबिक, टीपू सुल्तान का स्मारक मुख्य सड़क पर ही बना था, जबकि इसकी कोई मंजूरी नहीं थी। हमें खबर मिली थी कि यह अवैध स्मारक है। हमने इसे हटवाने के लिए बैठक की। इस घटना के सामने आने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के विधायक फारुख शाह खुद विवाद वाले स्थल पर पहुंचे और टीपू सुल्तान का स्मारक हटवाया।