गणतंत्र दिवस पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया ध्वजारोहण...
जयपुर के केशव विद्या पीठ जामडोली में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर अपने संदेश में कहा कि हमको यह नहीं भूलना चाहिए कि स्वतंत्रता सभी के लिए है, अगर मैं स्वतंत्र हूं तो सामने वाला भी स्वतंत्र है। एक दूसरे की स्वतंत्रता का सम्मान और रक्षा करने का भाव ही हमको महान बनता है।
डॉ. मोहन भागवत ने डॉ. अम्बेडकर को भी याद किया और कहा कि हर गणतंत्र दिवस पर अम्बेडकर के उस संदेश को भी जरूर पढ़ना चाहिए, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अब कोई बंदिश नहीं है अंग्रेज भी चले गए हैं अब हमको भी अपने मन को विशाल करना होगा और उन सभी बेड़ियों को तोड़ना होगा जो हमको बार-बार पीछे खींचती हैं।
डॉ. मोहन भागवत ने यह भी कहा कि ये तिरंगा हमने सदा शिक्षित करता है, तिरंगे का सफेद रंग शांति और स्थिरता का प्रतीक है, जबकि हरा रंग समृद्धि और लक्ष्मी जी का प्रतीक है, गणतंत्र को महान बनाना है तो सबका सम्मान करना होगा डॉ. मोहन भागवत पांच दिवसीय कार्यक्रम के चलते जयपुर पहुंचे हैं।