मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना, डंपर से टकराई बस, 3 की गई जान
मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक प्राइवेट बस और डंपर के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद बस खाई में गिर गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग बुरी तरह से जख्मी है। यह घटना बीती रात 2:30 बजे की बताई जा रही है। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मक्सी बायपास रोड पर यह हादसा हुआ है।
इंदौर से गुना जा रही थी बस
बस इंदौर से गुना की तरफ जा रही थी, तभी अचानक बस डंपर से टकरा गई। इस टक्कर से बस का संतुलन बिगड़ा और बस खाई में जा गिरी। मक्सी पुलिस स्टेशन इंचार्ज भीम सिंह पटेल के अनुसार, इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में मौजूद 18 लोग घायल हैं।
ड्राइवर समेत 3 की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, इस घटना में बस ड्राइवर गुलाब सेन, हेल्पर भंवर सिंह और अमन चौरसिया की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, बाकी जांच की जा रही है।