जयपुर । राजस्थान के भाजपा कार्यालय में प‎रिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन ‎किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान पार्टी इकाई के प्रभारी अरुण सिंह ने इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में समीक्षा की। बैठक के दौरान परिवर्तन संकल्प यात्रा की आगामी तैयारियों की समीक्षा करते हुए यात्रा के रूट मैप, स्वागत सभाएं, महिला चौपाल, किसानों से संवाद और अन्य तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने बताया कि परिवर्तन संकल्प यात्रा अपने निर्धारित रूट के अनुसार विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच रही है और भगवा को अपार समर्थन और आशीर्वाद दे रहे लोगों का भव्य स्वागत किया जा रहा है।
उन्‍होंने कहा ‎कि कांग्रेस के जंगलराज को लेकर प्रदेश की जनता में गुस्सा है। यात्राओं के संबंध में गठित सभी टीमों से प्रतिदिन फीडबैक भी लिया जा रहा है, जिसमें स्थानीय मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के इस अपार स्नेह को देखकर कहा जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को राज्य में ऐतिहासिक बहुमत मिलेगा। बैठक के दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक ओंकार सिंह लखावत, सुनील कोठारी, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, सोशल मीडिया संयोजक हिरेंद्र कौशिक सहित अन्य मौजूद रहे।