रांची,। साइबर ठगी और धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साइबर ठग लोगों को फंसाने के लिए नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं झारखंड के रांची के बरियातु इलाके में एक सेवानिवृत्त अधिकारी को ठगों ने अपना निशाना बनाया। साइबर ठगों ने अधिकारी को 11 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 2.27 करोड़ रुपए ठग लिए।
जानकारी के मुताबिक 10 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त कोयला कंपनी के अधिकारी के निजी मोबाइल नंबर पर अंजान कॉल आया। फोन करने वाले ने अपना नाम अभिराज शुक्ला बताते हुए खुद को ट्राई का अधिकारी बताया। इसके बाद जनता को अवैध विज्ञापन और भ्रामक संदेश भेजने की बात कहकर सेवानिवृत्त अधिकारी को अपने जाल में फंसाया और अपने गिरोह के साथियों से वीडियो कॉल के जरिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर 10 से 20 दिसंबर के दौरान आठ बार में अलग-अलग बैंक खाते में 2.27 करोड़ रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
वानिवृत्त अधिकारी ने बताया कि ठगों ने उनकी जिंदगी भर की कमाई लूट ली। जब उन्हें पता लगा कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ तो उन्होंने मामले की शिकायत सीआईडी के साइबर थाने और साइबर क्राइम कंट्रोल नंबर 1930 पर की है। साइबर थाने में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।