प्रदेश में पड़ रही तेज सर्दी के बाद कल ज्यादातर इलाकों में दिनभर तेज धूप खिली रही। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में अभी भी चुभन वाली सर्दी पड़ रही है। बीते 24 घंटों में चूरू का न्यूनतम पारा 3.6 डिग्री रहा। यही हालत सीकर के फतेहपुर की भी रही। 

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 1 फरवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा। अगले दो दिनों में तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। उसके बाद तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने अब भी शनिवार और रविवार को अलवर तथा भरतपुर में कोहरा छाए रहने के आसार जताए हैं लेकिन शीत लहर की संभावना नहीं है। 

विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, सीकर झुंझुनूं, करौली और टोंक में शनिवार को सामान्य कोहरा छाए रहने का अनुमान है।