भोपाल । भिंड जिले के अटेर विधानसभा सीट के मतदान केंद्र नंबर 71 किशूपुरा में शिकायत के बाद हुए पुनर्मतदान (री- पोलिंग) में मतदान का चौंकाने वाला अंाकड़ा सामने आया। पुनर्मतदान में यहां आधे ही मतदाता वोट डालने पहुंचे।
दरअसल, अटेर विधानसभा सीट से 17 नवंबर के दिन हुई वोटिंग में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत सामने आई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने किशूपुरा पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान के आदेश दिए थे। दोबारा हुए मतदान में भारी गिरावट आई। इस पोलिंग बूथ पर दर्ज 1,223 मतदाताओं में से आधे ही वोट डालने के लिए पहुंचे। इससे वोटिंग प्रतिशत गिर गया। 17 नवंबर को हुई वोटिंग में यहां 1103 वोट डाले गए थे।
हम बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए तैयार वोटर लिस्ट के अनुसार किशूपुरा मतदान केंद्र के लिए 1223 मतदाता दर्ज है। पुनर्मतदान के दिन इनमें से केवल 577 मतदाता ही वोट डालने के लिए पहुंचे। जबकि पिछले बार 17 नवंबर के दिन हुई वोटिंग में 1,223 में से 1103 मतदाताओं ने मतदान किया था। कम वोटिंग होने के चलते मतदान प्रतिशत 90.2 से गिरकर 47.1 प्रतिशत पर आ गया।