जयपुर ।  राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को विभाग बांट दिए है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी वित्त विभाग दिया है। जबकि गृहमंत्री बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे किरोड़ी लाल मीणा को पंचायती राज विभाग दिया गया है। राज भवन ने ट्वीट कर कहा-राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मंत्री परिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। जबकि वसुंधरा राजे सरकार में खेल मंत्री रहे गजेंद्र सिंह खींवसर को चिकित्सा मंत्री का विभाग दिया गया है। सूत्रों के अनुसार बाबूलाल खराड़ी को जनजातिय मंत्रालाय दिया गया है। जबकि झाबर सिंह खर्रा को यूडीएच विभाग दिए जाने की खबर है। गौतम दक सहकारिता मंत्री होंगे। मदन दिलावर शिक्षामंत्री होंगे।

मुख्यमंत्री के पास कार्मिक और एसीबी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास कार्मिक विभाग और एसीबी। दीया कुमारी- PWD, पर्यटन, वित्त, महिला एवं बाल विकास। प्रेमचंद बैरवा को परिवहन विभाग। डॉ किरोडी लाल मीणा को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग। राज्यवर्धन उद्योग विभाग। हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग। कन्हैयालाल चौधरी को PHED और संजय शर्मा वन एवं पर्यावरण का विभाग मिला है।

सबसे बड़ा सवाल गृहमंत्री कौन

हालांकि, आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के आने और करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान संपन्न होने के बाद शाम तक ऐलान हो सकता है। फिलहाल राजभवन ने विभाग बंटवारे की अनुमोदन कर दिया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। बता दें सबसे ज्यादा चर्चा गृहमंत्री को लेकर है। गृहमंत्री कौन बनेगा। क्योंकि कानूव व्यवस्था बड़ा मुद्दा है।