जयपुर । जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में पिछले 3 दिन से कहीं कहीं पर बारिश भी हो रही हो लेकिन प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी है। तेज अंधड़ और बारिश से तापमान में हल्की गिरावट आई है लेकिन गर्मी के तेवर कम नहीं हैं। प्रदेश के कुछ जिलों में अभी भी अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। सर्वाधिक 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान झुंझुनूं जिले के पिलानी में दर्ज किया गया है। गंगानगर में भी 46.3 और बाड़मेर में 46.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। 
शुष्क मौसम के चलते मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताई है। सोमवार को प्रदेश के 12 जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। कई जिलों में मौसम के दो रूप देखने को मिले। दोपहर तक भीषण गर्मी और लू के थपेड़े चलते रहे जबकि शाम के समय आंधी और बारिश ने हल्की राहत दी। पिछले 2-3 दिन से अलग अलग जिलों में आंधी चलने के साथ बारिश हुई लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक अब मौसम शांत है। अंधड़ और बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है। मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार आज मंगलवार को प्रदेश के 24 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में लू अपना कहर दिखाएगी। उनमें अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, नागौर और गंगानगर शामिल हैं। आगामी 4 दिन में लू का दौर बढ़ता जाएगा। आधे से ज्यादा राजस्थान में लू का रेड अलर्ट जारी किया है।