रेल विभाग ने पीडब्ल्यूडी को सड़क बनाने की दी मंजूरी....
यमुना नदी पर बने लोहा पुल की जर्जर सड़क को बनाने का रास्ता साफ हो गया है। रेल विभाग ने पीडब्ल्यूडी को सड़क बनाने की मंजूरी दे दी है। उम्मीद है कि अब जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। गांधीनगर आरडब्ल्यूए ने करीब साल भर पहले पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर से पत्र के माध्यम से जर्जर सड़क का निर्माण करने की गुजारिश की थी। मुकेश स्वामी ने सांसद को अवगत कराया था कि लोहा पुल की सड़क बेहद जर्जर है। इस पर गड्ढे बन गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क पर गड्ढे होने के कारण यातायात भी धीमा रहता है। सांसद गौतम गंभीर ने रेलवे को पत्र लिखकर समस्या के समाधान की अपील की थी। गंभीर ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ने पीडब्ल्यूडी को सड़क बनाने की मंजूरी दे दी है।