नई दिल्ली । पीएम मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में इनकम, प्रॉपर्टी और इंवेस्टमेंट की जानकारी दी है। राहुल गांधी ने भी 3 मई को रायबरेली में नामांकन दाखिल करते समय एफिडेविट में अपनी प्रॉपर्टी और सेविंग्स की जानकारी दी थी। 
-एफिडेविट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इनकम का प्राइमरी सोर्स उनकी गवर्नमेंट सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिला इंटरेस्ट है। 
-राहुल गांधी की इनकम का सोर्स सांसद का वेतन, रॉयल्टी, किराया, बॉन्ड से ब्याज, डिविडेंट और म्यूचुअल फंड से कैपिटल प्रॉफिट है। 
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, 2022-23 में पीएम मोदी की कुल इनकम 23 लाख 56 हजार 080 रुपये थी। पीएम मोदी की कुल संपत्ति 3 करोड़ 02 लाख 06 हजार 889 है।
- फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कुल इनकम 1 करोड़ 2 लाख और 78 हजार रुपये रही थी। राहुल गांधी के पास 9 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति  और 11 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है। इस तरह उनके पास 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।