पिज्जा बच्चों से लेकर बड़ों तक को खूब पसंद होता है। लेकिन अगर आपको पिज्जा से बेहतर कुछ मिल जाएं जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं तो क्या बात। आज हम आपको बहुत टेस्टी पिज्जा टोस्ट की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह खाने में बहुत टेस्टी और पिज्जा का भी मजा देती है। बच्चों को आप इसे ब्रेकफास्ट में या फिर शाम के स्नैक्स में सर्व कर सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान हैं और ज्यादा समय भी नहीं लगता। तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं पिज्जा टोस्ट।

सामग्री

ब्रेड- 4 (आप चाहे तो ब्राउन ब्रेड, मल्टीग्रेन ब्रेड, वीट ब्रेड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
सॉस- 4 टीस्पून (टोमेटो सॉस)
मोजरैला चीज- 2 कप
ओरिगैनो- 3 टीस्पून
शिमला मिर्च- 1
प्याज- 1
हरी मिर्च- 2 (इसकी जगह आप चिली फ्लेक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
ब्लैक ऑलीव- 6-7
गोल्डन कॉर्न-1 कप

बनाने की विधि

सबसे पहले आप शिमला मिर्च, प्याज को बारीक काट लें। इसके बाद ब्रेड स्लाइस के कोनों को काट कर अलग कर लें। अब ब्रेड स्लाइस को बटर लगाकर रख लें। इसके बाद आप ब्रेड पर सॉस लगा लें। इसके बाद इस पर कटी हुई शिमला मिर्च, प्याज, गोल्डन कॉर्न और ऑलिव डाल लें। इसके ऊपर चीज कीसकर डाल लें। अब इस पर चिली फ्लेक्स और ओरिगैनो डाल लें। तवे पर थोड़ा बटर डालें और सारे ब्रेड्स को टोस्ट कर लें, जब चीज मेल्ट हो जाएं को इसे तवे से ऊतार लें। ध्यान रखें कि ब्रेड को टोस्ट करते समय तवे की आंच बिल्कुल कम हो ताकि ब्रेड नीचे से जले नहीं। इसके साथ ही आप ब्रेड को ढक कर टोस्ट करें। जैसे ही आप इसे बाहर निकालेंगे कुछ देर में ये टोस्ट की तरह क्रिस्पी हो जाएंगे।