पंजाब : मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, मामला दर्ज....
जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के दो मोटरसाइकिल बरामद किए है। पकड़े गए आरोपितों पर थाना सिविल लाइन व नेहियांवाला में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, उन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, ताकि ओर वाहन बरामद करवाएं जा सके।
17 जून को मिली थी चोरी की शिकायत
थाना सिविल लाइन के एएसआइ सुखदर्शन सिंह ने बताया कि बीती 17 जून को शिकायतकर्ता संदीप कुमार निवासी गांव बलाहड़ महिमा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी मोटरसाइकिल नंबर पीबी-03टी-3823 को आरोपित बॉबी सिंह व करण कुमार ने चोरी कर लिया था। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। जिसके बाद दोनों आरोपितों पर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
फरीदकोट से बठिंडा आकर करता था बाइक चोरी
इसी तरह थाना नेहियांवाला के एएसआइ विष्णु दास ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित हरप्रीत सिंह निवासी गांव पक्का जिला फरीदकोट मोटरसाइकिल चोरी करने का आदि है। वह फरीदकोट से बठिंडा आकर अलग-अलग एरिया में खड़े मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो जाता है। सूचना अनुसार आरोपित हरप्रीत सिंह गांव भोखड़ा में किसी वारदात को अंजाम देने की ताक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव भोखड़ा से आरोपित हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से बिना नंबर प्लेट वाला एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 35 हजार रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।