पंजाब के फरीदकोट में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें सात साल के मासूम की जान चली गई। दरअसल, तेज रफ्तार कार द्वारा टक्कर मारने के चलते गांव मचाकी कलां में 7 वर्षीय बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है। फिलहाल स्थानीय थाना सदर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

सड़क पार कर रहा था मासूम

इस संबंध में जिला मोगा के गांव रोडे निवासी कमलदीप कौर पत्नि गुरतेज सिंह ने बताया कि वह अपने दो बेटों के साथ गांव मचाकी कलां में अपने मायके आई हुई थी। उसका बड़ा बेटा अनमोल सिंह 11 वर्ष का है जबकि छोटे बेटे वंशदीप सिंह की आयू 7 वर्ष है। छह अगस्त की शाम को लगभग पौने सात बजे उसके दोनों बच्चों को जब उसने सड़क पर खेलते हुए दिखाई दिए तो उसके डांटने पर बड़ा लड़का अनमोल सिंह मो सड़क पार करके इधर आ गया।

जब वंशदीप सड़क पार करने लगा तो एक तेज रफ्तार कार उसे टक्कर मार कर फरार हो गई। जिसके चलते वंशदीप गंभीर घायल हो गया। जिसके पश्चात वंशदीप सिंह को पहले गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज व अस्पताल में दाखिल करवाया गया परन्तु स्थिति गंभीर देख कर डाक्टरों द्वारा उसे एम्स बठिंडा में रैफर कर दिया गया। जहां वंशदीप की उपचार के दौरान मौत हो गई। एएसआई गुरचरण सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।