राणा सांगा पर टिप्पणी से राजस्थान में विरोध प्रदर्शन तेज.
उदयपुर. भारत के वीर योद्धा राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से की गई टिप्पणी के खिलाफ राजस्थान में आक्रोश लगातार भड़कता जा रहा है. सांसद सुमन की इस टिप्पणी के विरोध में पूरे सूबे में उबाल आ गया है. सांसद सुमन के खिलाफ प्रदेशभर में लोग जगह-जगह सड़कों पर उतरने लग रहे हैं. सुमन का पुतला फूंका जा रहा है. विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं. केस दर्ज करने के लिए परिवाद दिए जा रहे हैं.
राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के खिलाफ आज उनकी जन्मभूमि मेवाड़ के उदयपुर में लोगों का गुस्सा फट पड़ा. लेकसिटी उदयपुर में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सर्व हिन्दू समाज की ओर से जिला कलक्ट्रेट के बाहर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया. वहां सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका गया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने मांग की की रामजीलाल सुमन के गृह क्षेत्र में राणा सांगा का विशाल स्टेच्यू लगाया जाए. इसके साथ ही उन्हें विशेष अधिकार हनन का नोटिस देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
राष्ट्रीय सनातन एकता मंच ने दिया केस दर्ज करने के लिए परिवाद
प्रदर्शनकारियों ने उनको मेवाड़ के वीर शासकों पर टिप्पणी करने से बचने की चेतावनी भी दी. सर्व समाज के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस फोर्स भी अलर्ट मोड पर रही. इससे पहले राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के कार्यकर्ता सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए हिरण मगरी थाने पहुंचे. वहां सुमन के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए परिवाद दिया गया है.
जोधपुर में सर्व समाज के साथ संत भी उतरे सड़कों पर
उदयपुर जैसा ही हाल जोधाणा में जोधपुर मुख्यालय पर रहा. जोधपुर में भी आमजन में सपा सांसद के खिलाफ भारी आक्रोश नजर आया. वहां भी सपा सांसद का पुतला फूंका गया. जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे गए. इसके साथ ही रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की गई. इस प्रदर्शन में राजपूत समाज सहित सभी समाजों के मौजूद रहे. यहां तक कि संत समाज भी इस बयान के विरोध में सड़कों पर नजर आया.
झालावाड़ में भी उबल पड़े राजपूत समाज और करणी सेना के कार्यकर्ता
झालावाड़ में राजपूत समाज और करणी सेना ने जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन झालावाड़ शहर के मामा भांजा चौराहे पर किया किया गया. वहां सपा सांसद के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला फूंका गया. बाद में राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया गया. श्रीगंगानगर में सपा सांसद के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कोतवाली थाने में रविवार को ही परिवाद दे दिया गया था. पुलिस उस पर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है. वहां मंगलवार को सर्व समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.