कचहरी में युवा वकीलों का विरोध जारी
गाजियाबाद । गाजियाबाद की कचहरी में बार एसोसिएशन के हड़ताल स्थगित करने के निर्णय से नाराज कुछ वकीलों ने फिर से धरना शुरू कर दिया है। युवा वकील बार अध्यक्ष दीपक शर्मा के निर्णय से युवा वकीलों में नाराजगी है। उनका कहना है कि बार अध्यक्ष ने वकीलों से चर्चा किये बिना हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया है। युवा वकीलों ने शबनम खान को बार एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना है। प्रस्ताव भी लिखित में पास किया। इससे पहले मंगलवार को हड़ताल स्थगित करने के फैसले पर मंगलवार को कचहरी में हंगामा हुआ। युवा अधिवक्ताओं ने मंगलवार सुबह से ही विरोध शुरू कर दिया। मांगे पूरी होने से पहले ही कामकाज शुरू करने का निर्णय लेने से गुस्साए युवा अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष और बार सचिव का पुतला फूंका। वकीलों ने सुबह कोर्ट जाने वाले रास्ते के गेट बंद कर दिए। बार रूम और बार सभागार पर ताला जड़ने के साथ ही प्रदर्शन किया। पूर्व बार सचिव नितिन यादव का कहना है कि मांग पूरी होने तक अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। इससे कचहरी में मंगलवार को भी कामकाज शुरू नहीं हो पाया था। 29 अक्टूबर को जिला जज कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकील 28 दिन तक हड़ताल पर रहे थे। सोमवार को बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि तीन सप्ताह के लिए हड़ताल स्थगित की जा रही है। मंगलवार से काम शुरू होना था, लेकिन बार एसोसिएशन ने साथी वकील की मृत्यु पर काम नहीं करने का निर्णय लिया।