थकान महसूस होने पर, एनर्जी लो होने पर कॉफी का एक कप ही काफी होता है शरीर में जान डालने के लिए, लेकिन क्या आप इससे वाकिफ हैं कि कॉफी हमारी स्किन पर भी कुछ ऐसा ही असर दिखाती है? कहने का मतलब ये है कि कॉफी को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर आप बेजान नजर आ रही त्वचा की चमक बढ़ा सकती हैं। कॉफी त्वचा की रंगत निखारन में भी मददगार है। कॉफी एक बहुत ही अच्छा एक्सफोलिएटर है जिससे मदद से चेहरा डीप क्लीन हो जाता है। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर कॉफी त्वचा की अशुद्धियों को भी दूर करती है। और भी कई सारे फायदे मिलते हैं कॉफी के इस्तेमाल से, तो अगर आपको भी कम पैसों में बढ़ानी है चेहरे की रंगत और खूबसूरती, तो हफ्ते में दो से तीन बार कॉफी से बने फेस मास्क का शुरू कर दें इस्तेमाल। इससे दाग-धब्बे भी दूर होते है।

कैसे बनाएं कॉफी फेस पैक?

सामग्री- 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर

बनाने का तरीका

कॉफी पाउडर में हल्दी और दही अच्छी तरह से मिला लें जिससे कॉफी की गाठें न रह जाएं।

चेहरे को धोकर साफ कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं।

कम से कम 20 मिनट के लिए लगाकर रखें।

फिर नॉर्मल पानी से धो लें।

कॉफी फेस मास्क के फायदे

कॉफी डल, ड्राई स्किन की समस्या दूर करती है। चेहरे पर मौजूद गंदगी साफ करती है जिससे चेहरा साफ नजर आता है। इसे लगाने से लालिमा और सूजन कम करने में मदद मिलती है और ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। जिस वजह से डार्क सर्कल्स की समस्या भी दूर होती है।

वहीं हल्दी में मौजूद विटामिन सी स्किन को हेल्दी रखता है। चमक बढ़ाता है और दाग- धब्बों से भी छुटकारा दिलाता है।

दही में स्किन को गहराई से साफ और नौरिश करता है।