पटना । बिहार में मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से राज्य के विभिन्न हिस्सों में 19 और 20 मार्च को हल्की बारिश की संभावना है। वहीं राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर चला गया है। कुछ जिलों का न्यूनतम तापमान अब भी 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही है। तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही अब गर्मी भी बढ़ने लगी है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश, तेज आंधी और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 19 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पटना, नालंदा, गया, नवादा, जमुई, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया और अररिया समेत कई जिलों में 19 मार्च को तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है। जबकि 20 और 21 मार्च को राज्यभर के अधिकांश हिस्सों में बारिश, वज्रपात और तेज हवा चलने का अनुमान है। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से पूरे राज्यभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 
राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान वैशाली में 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार वाल्मीकिनगर में 32.6, मोतिहारी में 33.4, गोपालगंज में 33.1, सिवान में 32.8, मुजफ्फरपुर में 31.2, छपरा में 33, दरभंगा में 33.2, सुपौल में 33.6, अररिया में 31.9, पूर्णिया में 33.0, कटिहार में 1.4 डिग्री सेलिसयस रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह से पटना का अधिकतम तापमान 32.9, गया का 32.2, बक्सर का 34.1, औरंगाबाद का 31.5, बेगूसराय का 33.4, जमुई का 32, भागलपुर का 31.1, और खगड़िया का 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। 
एक ओर जहां राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच जा पहुंचा है वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे कम 12.4 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी जिले में रिकॉर्ड किया गया। मोतिहारी का भी 12.5, मधुबनी का 14.7, वैशाली का 18, दरभंगा का 18, सुपौल का 18.6, अररिया का 14.6 और पूर्णिया का 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।