पुलिस को आईआईटी बाबा के पास गांजा मिला
जयपुर: महाकुंभ से चर्चा में आए आईआईटी (IIT) बाबा अब एक नए विवाद में घिर गए हैं. राजधानी जयपुर की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने बाबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस को बाबा के पास गांजा मिला है, जिसके आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस पर सख्ती करने का आरोप लगाया. इससे पहले उन्होंने पुलिस के सामने खुदकुशी करने की भी धमकी दी. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. शिप्रा पथ थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि तलाशी में गांजा मिलने के बाद एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. जांच जारी है. बता दें कि बाबा रिद्धि-सिद्धि चौराहे के पास एक होटल में ठहरे हुए थे.
अब मोहभंग हो गया है: उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पुलिस पर सख्ती का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, संसार में अच्छाई के साथ ऐसा ही होता है. पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है. उन्होंने इस वीडियो में गांजे को भोलेनाथ का प्रसाद बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस दो घंटे से परेशान कर रही है. लाइव करने से भी मना किया. उन्होंने कहा, जयपुर, राजस्थान और भारत से उनका मोहभंग हो गया है.
अब तुम संभालो अपना सनातन: बाबा कहते हैं कि अब तुम ही संभालो अपना सनातन. वह किसी और देश में जाकर भी सनातन बना सकते हैं. तुम अपना सनातन और अपने ज्ञानी लोगों को अपने पास रखो. यहां पुलिस उनके साथ हैप्पी बर्थडे मना रही है. उन्होंने कहा, वह इन सारी चीजों से अब थक चुके हैं. उन्होंने कहा, भारत में हर जगह बाबा प्रसाद (गांजा) पीते हैं. उसी के आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अगर यह गैरकानूनी है तो कुंभ में कई साधुओं ने खुले में कई लोगों के सामने पिया है, क्या उन सबको पकड़ा जाएगा ?.