ग्वालियर। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। इस दौरान सबसे बड़ी चुनौती पुलिस और प्रशासन के लिए होती है शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाना। क्योंकि इस दौरान गुंडे भी सक्रिय हो जाते हैं। अवैध शराब से लेकर अवैध हथियार की तस्करी भी बढ़ती है। यही वजह है, चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लएि अब पुलिस गुंडों की घेराबंदी में लग गई है। अब गुंडों के मकानों पर बुलडोजर गरजेगा और इन पर नकेल कसने के लिए रासुका भी लगेगी। इसकी तैयारी पुलिस और प्रशासन ने शुरू कर दी है। बीते रोज गोला का मंदिर इलाके में रहने वाले गुंडे शिवम राजावत पर रासुका लगाकर उसे जेल भेज दिया गया। उपनगर ग्वालियर के भी गुंडे पर इसी तरह की कार्रवाई की तैयारी है।