बिजनौर में गुलदार का आतंक बरकरार है। गांव दोदराजपुर में गुलदार की दस्तक लगातार जारी है। शिकार की तलाश में गुलदार रात के समय घरों के आसपास ही घूमते देखे जा रहे है। वहां से कुत्ते व गाय भैंस के छोटे बच्चों का शिकार बनाने की तलाश में लगे रहते है। वहीं गांव में लगातार गुलदार की दस्तक से किसान परगट सिंह ने गुलदार से बचाव के अपने पालतू कुत्तों के लिए पिंजरा तैयार करवाया है।

कुत्तों को निवाला बना रहा गुलदार

किसान ने बताया कि रात के समय गुलदार कुत्ते को निवाला बनाने के लिए घर के अंदर तक पहुंच जाते है। जिससे परिवार को भी खतरा रहता है। अब कुत्तों के लिए उन्होंने पिंजरा तैयार करवाया है। गुलदार की आहट सुनाई देने पर कुत्तों के शोर शराबे से परिवार चौकन्ना हो जाता है। कुछ समय पहले उनके पालतू कुत्ते को गुलदार ने घर में घुसकर निवाला बना लिया था तभी से उन्होंने उनकी सुरक्षा के लिए पिंजरा बनाने की सोची थी।