भोपाल । देश में दो हजार के नोट चलन से बाहर करने के आरबीआई के फैसले को विपक्ष ने नोटबंदी करार दिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि अब जनता को तय करना चाहिए कि बार-बार नोट बदलें या एक बार सरकार बदलें।
दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने दो हजार के गुलाबी नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला लिया है। इस पर मध्यप्रदेश के राजनीतिक दलों से लेकर एक्सपर्ट्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दो हजार के नोट बंद होने पर सियासी घमासान मच गया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने 2 हजार का नोट चलन से बाहर करने को नोटबंदी करार दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि फिर नोटबंदी हुई है। जनता को अब तय करना चाहिए कि बार-बार नोट बदलें या एक बार सरकार बदलें। अर्थ का अनर्थ जारी है, अब भाजपा हटाने की तैयारी है। भाजपा हटाओ, भारत बचाओ। कांग्रेस ने कहा है कि देश में दूसरी बार नोटबंदी, इस बार जुमलेराजा ने अपने ही जारी किए नोट बदल दिए, क्यों लाए थे और क्यों बदलें के पीछे अनुभवहीनता मुख्य कारण। मोदीजी, इस बार जनता इंजन ही बदलेगी।