जयपुर । पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उदयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली की वर्तमान सरकार को कई बार जनता ने मौका दिया राज्य और केंद्र सरकार के चक्कर में लोग पिस रहे हैं. अब दिल्ली की जनता के पास कांग्रेस बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है पायलट ने कहा कि हमने दिल्ली के जनता को गारंटी दी है जब दिल्ली में कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार थी, उस दौरान जो विकास हुआ था उसे जनता याद कर रही है अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपस की वर्चस्व की लड़ाई में शीश महल और राजमहल में कितना खर्चा हुआ, इन चर्चाओं से परे हटकर कांग्रेस पार्टी ने जनता के बीच में एक अच्छा ब्लूप्रिंट प्रेस किया है. हम दिल्ली का विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेंगे और परिणाम अच्छे आएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव से बहुत बेहतर रहेगा। 
पायलट ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सब लोगों को साथ लेकर लोकसभा में आए थे. इसके बहुत बेहतर परिणाम भी देखने को मिले. पहले भी इंडिया गठबंधन मजबूत था आज भी मजबूत है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रणनीति देखकर निर्णय किए जाते हैं. भारतीय जनता पार्टी को नेशनल तौर पर अगर कोई चुनौती दे सकता है तो वो कांग्रेस पार्टी है. दिल्ली की जनता आप और भाजपा से जवाब मांग रही है. इन दोनों ही पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीति का खामियां जनता को भुगतना पड़ रहा है। राजस्थान के भजनलाल सरकार के 1 साल के कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद करने के बाद नए जिलों को समाप्त करने की बात हो, इंग्लिश मीडियम स्कूल पर पुनर्विचार करने की बात कर रहे हैं. सभी निर्णय नकारात्मक निर्णय हैं. राजस्थान में अफसर साही बहुत ज्यादा हावी है. सत्ता दल के विधायक और मंत्री भी तबादले के लिए भटक रहे हैं. विधानसभा सत्र में भी जानता के सवालों के जवाब मांगेंगे पर सरकार को मजबूर करेंगे कि जवाब दें. सचिन पायलट ने कहा कि राज्य की सरकार को पारदर्शिता के साथ अपनी बात रखनी चाहिए।