पंजाब में ड्रोन से फेंके गए खेत में हेरोइन के पैकेटस..
पंजाब | पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के माध्यम आसमान से भारतीय सीमा में हेरोइन के पैकेट गिराने में लगे हुए हैं। सोमवार को बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने सर्च अभियान के जरिए जलालाबाद के सीमांत गांव चक बजीदा के खेत से हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए हैं, जिसका वजन दो किलो बताया जा रहा है। बैग में इंडिकेटर लाइट भी लगी हुई थी ताकि भारतीय तस्कर उस जगह पर पहुंच कर आसानी से हेरोइन हासिल कर ले, जिस जगह पैकेट फेंके गए हैं।
दस अप्रैल को सीमांत गांव महिरखेवा मानसा जिला फाजिल्का में पाक ड्रोन ने हेरोइन के चार पैकेट फेंके थे, उन पैकेटों के साथ भी इंडिकेटर लाइट मिली थी, हेरोइन का वजन चार किलो पांच सौ ग्राम आंका गया था।खुफिया सूत्रों के मुताबिक कई बार ड्रोन काफी ऊंचाई पर मंडराता है, बीएसएफ को इसके बारे में पता नहीं चल पाता है। ड्रोन आसमान से बताई हुई लुकेशन पर हेरोइन की खेप गिरा देता है। गिराई गई हेरोइन की खेप के साथ इंडिकेटर लाइट लगाई होती है ताकि भारतीय तस्कर उस जगह पर आसानी से पहुंच जाए जहां पर ड्रोन ने खेप फेंकी है।