पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को ऑनलाइन विद्युत बिल जमा करने की सुविधा दिया जाए। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर बिलिंग एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने ये निर्देश बृहस्पतिवार को शक्ति भवन में बिलिंग की समीक्षा के दौरान दिए।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया सिखाने के लिए बिलिंग एजेसियों को सक्रिय किया जाए। उन्होंने बिलिंग एजेंसियों को कार्यप्रणाली सुधारने के निर्देश दिए। कहा, उपभोक्ताओं को हर हाल में सही बिल दिया जाए। प्रत्येक एजेंसी अपने मीटर रीडरों की रेटिंग का निर्धारण करें।

उनके लिए प्रोत्साहन स्कीम लेकर आए, जिससे अच्छे कार्य करने वाले मीटर रीडरों को प्रोत्साहित किया जा सके। मीटर रीडरों की बीट बदलते रहिए ताकि अनियमितता की संभावना न रहें। बैठक में प्रबंध निदेशक पंकज कुमार व वरिष्ठ अधिकारी और बिलिंग एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।