जयपुर को स्वच्छ बनाने की ओर एक कदम
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशानुसार ‘‘स्वच्छता हल्ला बोल अभियान’’ के तहत झोटवाड़ा जोन में स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जन भागीदारी को बढ़ाना और लोगों को कचरे के उचित प्रबंधन के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम में उपायुक्त झोटवाड़ा जोन श्रीमती मनीषा यादव, उपायुक्त (स्वास्थ्य) ओम प्रकाश थानवी, फिनीलूप की टीम ने झोटवाड़ा जोन के सभी 22 वार्डों में एक साथ एक दिन में स्वच्छता का बिगुल बजाया गया।इस अभियान में नगर निगम ग्रेटर की टीम और फिनीलूप टीम ने 7 अलग-अलग टीमों का गठन किया और घर-घर जाकर नागरिकों को गीले और सूखे कचरे के बारे में समझाया। उन्होंने सोर्स सेग्रीगेशन (गीला कचरा अलग, सूखा कचरा अलग), होम कंपोस्टिंग और प्रतिदिन 4 बिन रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, नागरिकों को बताया गया कि वे किस प्रकार अपने घरों में गीले कचरे से कंपोस्ट बना सकते हैं।‘‘स्वच्छता हल्ला बोल’’ कार्यक्रम में नगर निगम ग्रेटर के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और निगम कर्मचारियों ने भाग लिया। नगर निगम ग्रेटर टीम फिनिलूप और स्वच्छता मित्रों की सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सोर्स सेग्रीगेशन को बढ़ावा देना ताकि कचरे का सही तरीके से निपटान किया जा सके और स्वच्छता की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके तथा कचरा प्रबंधन में जन भागीदारी सुनिश्चित हो सके।