बस्ती । पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा इन्स्टीच्यूट ऑफ कम्प्यूटर कटरा में संचालित ओ. लेबल पाठ्यक्रम के 65 छात्रों में प्रशिक्षण किट का वितरण किया गया।  पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के उप निदेशक जय शंकर प्रसाद राय और पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रीमती रेखा गुप्ता ने प्रशिक्षुओें में प्रशिक्षण किट वितरण से पूर्व छात्रांे से कहा कि वे पूरे लगन से अध्ययन करें और अपना जीवन संवारे। यह भी कहा कि कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है अन्यथा जिनकी 75 प्रतिशत उपस्थिति कम होगी उनका चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा। इसी कड़ी में इन्स्टीच्यूट ऑफ कम्प्यूटर में माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय सूचना एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा संचालित बीसीए द्वितीय के सेमेस्टर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियांशु सिंह को अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया। इन्स्टीच्यूट ऑफ कम्प्यूटर के निदेशक राम बाबू श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ओ. लेबल पाठ्यक्रम में शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप चयनित छात्रोें को श्रेष्ठतम शिक्षा दी जा रही है। इसी क्रम में माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय सूचना एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा संचालित पाठ्यक्रम बी.सी.ए. की कक्षायें संचालित की जा रही है। शिक्षकों के प्रयास का ही परिणाम है कि बीसीए की छात्रा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर इन्स्टीच्यूट ऑफ कम्प्यूटर का मान बढाया है। उन्होने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा वर्ष में दूसरी बार प्रवेश के लिये पोर्टल पुनः खोला जा रहा है। जो छात्र प्रवेश लेना चाहें वे पोर्टल पर आवेदन कर निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार, एजाज मुस्तफा, मुस्कान सिंह, बृजेश मिश्र, सफीक खान, राज सिंह रावत, मनीष मिश्र, सिद्ध नरायन के साथ ही छात्र और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।