बजट में राजीव गांधी स्कॉलरशिप के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई
जयपुर । मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने विदेश में शिक्षा ग्रहण कर रहे राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेन्स अवार्ड के लाभार्थियों से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। श्रीमती उषा शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से संदेश देते हुए कहा कि इस बार बजट में राजीव गाँधी स्कॉलरशिप के लाभार्थियों की संख्या 200 से बढ़ा कर 500 कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वकांक्षी और महत्वपूर्ण योजना है, विशेष कर राज्य के उन योग्य बच्चों के लिए जो आर्थिक कारणों से विदेश में उच्च शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य योग्य बच्चों को विश्व के बेहतरीन कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में शिक्षा दिलवा कर अपने राज्य, देश और परिवार का मान बढ़ाना है। छात्र—छात्राओं से संवाद के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने एनआरआई समुदाय को सूचित करते हुए बताया कि जल्द ही राज्य सरकार द्वारा इन्टरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी को इस कॉन्क्लेव में आने के लिए आमंत्रित किया और स्कॉलरशिप पाने वाले बच्चों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए आगाह किया।