डस्टबिन में मिला नवजात का शव सोसाइटी में मचा हड़कंप
नई दिल्ली । सेक्टर-107 स्थित एटीएस हेमलेट सोसाइटी में रखे डस्टबिन में एक नवजात बच्चे के शव कपड़े से लिपटा मिला। मंगलवार दोपहर बाद शव मिलने के बाद सिक्योरिटी गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस जांच कर रही है और सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आशंका जताई जा रही कि सोसाइटी में ही रहने वाली किसी महिला ने डस्टबिन में नवजात को फेंका है। सेक्टर-107 स्थित एटीएस हेलमेट सोसाइटी में रखे एक डस्टबिन पर कुछ पक्षी मंडरा रहे थे। काफी देर तक पक्षियों को मंडराता देख सोसाइटी की एक सिक्योरिटी गार्ड ने डस्टबिन में जाकर देखा तो कपड़े में लिपटा एक नवजात का शव पड़ा हुआ था। सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना तुरंत सोसाइटी के पदाधिकारियों व मेंटनेंस टीम को दी। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी अविवाहित मां ने बच्चे को जन्म देने के बाद फेंक दिया। सोसाइटी में डस्टबिन में नवजात के शव मिलने की चर्चा होती रही। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि डस्टबिन में मिला नवजात लड़का है और पुलिस की टीम सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है। पुलिस को इस मामले में कई अहम सुराग भी मिले हैं। पिछले साल कोतवाली फेज तीन क्षेत्र में नाले के किनारे एक नवजात मिला था। रोते हुए बच्चे की आवाज सुनकर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी जान बच गई थी।